एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
हिंदी दिवस विशेष: कैसे विदेश में पल रही नई पीढ़ी हिंदी को जीवित रखे हुए है

पृष्ठभूमि छवि: pixabay से Ma_Frank; ग्राफिक्स: Canva
हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस, हिंदी भाषा की समृद्धता और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। इस खास अवसर पर हम आपको मिलवाते हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले कुछ बच्चों से, जो भारत से दूर रहकर भी हिंदी भाषा से जुड़ाव बनाए हुए हैं। अपनी मासूम कविताओं और भावनात्मक अभिव्यक्तियों के ज़रिए ये नन्हे कवि दिखा रहे हैं कि हिंदी कैसे अगली पीढ़ी के बीच जीवित और प्रेरणादायक बनी हुई है। हिंदी दिवस 2025 पर, आइए सुनें इन नन्ही आवाज़ों की ज़ुबानी हिंदी की यह मधुर कहानी।
Share