ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हिंदी नई पीढ़ी को भारत से जोड़ने वाली कड़ी है: रेखा राजवंशी

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा रेखा राजवंशी को हिंदी विदेश प्रसार सम्मान प्राप्त हुआ। Source: Supplied by Rekha Rajvanshi
सिडनी में रहने वाली रेखा राजवंशी पिछले 20 साल से सक्रिय हिंदी लेखन कर रही हैं। कवियत्री और लेखिका के तौर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुकीं रेखा को हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हिंदी विदेश प्रसार सम्मान प्राप्त हुआ है। आज अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर वे बताती हैं क्या हैं उनके लिए इस सम्मान के मायने, और क्यों हिंदी पठन-पाठन है ज़रूरी।
Share






