'मैं हमेशा से ही विश्व संगीत में 'संतूर' का प्रयोग करना चाहता था': जाने माने संतूर वादक राहुल शर्मा

Rahul Sharma Santoor Player_1.jpg

Rahul Sharma - Santoor Player Source: Supplied / Rahul Sharma

संतूर वादक स्वर्गीय शिव कुमार शर्मा के बेटे राहुल शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने केनी जी, रिचर्ड क्लेडरमैन, इलेक्ट्रॉनिका जैसे ग्रैमी विजेता संगीतकारों के साथ संगीत के कई एलबम बनाये हैं और इस फ़्यूज़न संगीत में उनके प्रयोग जारी है। वह बताते हैं कि "मेरे पिता को रॉक शैली के साथ मेरा फ़्यूज़न सबसे अधिक पसंद आया। और उनकी तरफ से यह बात - एक तरह से स्वीकृति थी"। राहुल शर्मा के साथ बातचीत का यह पॉडकास्ट सुनें।


साज़ संतूर और इसकी ध्वनि के बारे में बताते हुए राहुल शर्मा ने कहा, “इसका संगीत मधुर है। संतूर का संबंध पहाड़ों और झरनों से है। मैं कहूंगा कि यह संगीत प्रकृति की खूबसूरती से जुड़ा हुआ है।"

"संगीत आपको दैवीय अनुभूति देता है।"

Rahul Sharma  _ Santoor player.jpg
Renowned Santoor Player Rahul Sharma during one of his live concerts

वह कहते हैं कि फ़्यूज़न या विश्व संगीत में इस तरह के प्रयोग कर पा रहे हैं और संगीत की शुद्धता भी बनी हुयी है क्योंकि इसका मूल शास्त्रीय ही है।

यह पूछने पर कि अन्य शैलियों और संगीत के संलयन के साथ सहयोग करते समय सबसे महत्वपूर्ण तत्व क्या हैं, उन्होंने कहा,

“रचनात्मक पहलू एक महत्वपूर्ण पहलू है। इसे कुछ ऐसा होना चाहिए जो स्थायी हो और कनेक्ट कर सके ।''

राहुल शर्मा ने 'मुझसे दोस्ती करोगे' जैसी कुछ भारतीय फिल्मों के लिए संगीत भी दिया है और उनसे जुड़े रहे हैं, फिल्म 'लम्हे' के लिए गाने, कभी में कहूँ की धुन तैयार की है, 'परंपरा', 'साहिबान' आदि फिल्मों में काम किया है।

***

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook  और Twitter.


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now