एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 का कार्यक्रम घोषित, 75 फिल्में शामिल, आमीर खान होंगे मुख्य अतिथि

Indian Film Festival of Melbourne reveals full program for 2025. Credit: Centre Image: AAP/ L and R image: SBS Hindi
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 14 से 24 अगस्त, 2025 तक अपने 16वें संस्करण का जश्न मनाएगा। इस बार इस फिल्म महोत्स्व में 31 भाषाओं में 75 फिल्में शामिल होंगी जिनमें बर्मा, भूटान और नेपाल की फिल्में भी होंगी। यह फेस्टिवल तिलोत्तमा शोम की बंगाली फिल्म 'बक्शो बोंडी' के साथ शुरू होगा। इसके अलावा, कई बॉलीवुड सितारों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमिर खान इस फेस्टिवल में नज़र आएंगे।
Share