रोहित कुमार मीत जब लखनऊ चिड़ियाघर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर नेत्रहीन लोगो के लिए कोई सुविधा नहीं है. इसी की चलते उन्होंने चिड़ियाघर पर मौजूद पशु-पक्षियों के विषय में ब्रेल लिपि में बोर्ड लगवाने का काम शुरू किया ताकि नेत्रहीन लोग भी जान सके कि कैसे कैसे जानवर वहां रहते हैं. यह कदम इतना सफल हुआ कि चिड़ियाघर में एक ब्रेल कॉरिडोर भी स्थापित हो चूका है. रोहित के अनुसार ये एशिया का पहला ऐसा कॉरिडोर है जो इस चिड़ियाघर में स्थापित किया गया है. अब तो सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी ने इसे अपने विज़न डॉक्यूमेंट में भी स्थान दिया है.
Published 29 June 2022 at 10:13am
By SBS Hindi
Presented by Faisal Fareed
Source: SBS
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें