मोतियाबिंद आंखों का एक सामान्य रोग है।
प्रायः पचपन वर्ष की आयु से अधिक के लोगों में मोतियाबिंद होता है, किन्तु युवा लोग भी इससे प्रतिरक्षित नहीं हैं।
क्यामोतियाबिंद विश्व भर में अंधत्व के मुख्य कारण हैं?
डॉ चंद्रा बाला के अनुसार मोतियाबिंद के बारे में जानकारी न होना और इसका सही समय पर इलाज़ न करवाना अंधेपन में योगदान देता है।
मोतियाबिंद के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें सबसे आम वृद्धावस्था का मोतियाबिंद है।
इस परिवर्तन में योगदान देने वाले कारकों में रोग, आनुवांशिकी, बुढ़ापा, या नेत्र की चोट शामिल है।
डॉ चंद्रा बाला के अनुसारलेज़र शल्यक्रिया के द्वारा हटाना मोतियाबिंद के इलाज का एक तरीका है।
मोतियाबिंद के बारे में अधिक जानकारी के लिये सुनिये अमित सरवाल की सिडनी स्तिथ आँखों के विशेषज्ञ डॉ चंद्रा बाला के साथ यह ख़ास बातचीत।
नोट - यदि आप मोतियाबिंद से परेशान हैं तो अपने G.P. या आँखों के डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Dr Chandra Bala Source: Chandra Bala