एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया अपने प्रथम कार्यकाल का अंतिम बजट, बोले 'बहुत दूर आये हैं, बहुत दूर अभी जाना है'

Treasurer Jim Chalmers after delivering the 2025-26 Federal Budget in the House of Representatives, Parliament House in Canberra, Tuesday, March 25, 2025. Source: AAP / MICK TSIKAS/AAPIMAGE
फ़ेडरल बजट 2025 में टैक्स कटौती, बिल राहत और स्वास्थ्य में निवेश जैसे भरोसेमंद कदम हैं, लेकिन यह बहुत प्रयोगात्मक नहीं है। उत्पादकता को बढ़ाने के लिए नॉन-कम्पीट क्लॉज़ पर रोक और सामाजिक एकता के लिए फंडिंग शामिल तो की गयी हैं, लेकिन बजट ऑस्ट्रेलिया को ट्रंप नीतियों से नहीं बचाता, और देश में घाटा जारी रहेगा। कुल मिलाकर, लेबर को उम्मीद है कि ये बजट प्रावधान मतदाताओं को लुभाएंगे।
Share



