इस कहानी की दुकान में ग्रामीण बच्चे सीख रहे हैं नई नई कलाएं

Kids of 'Kahani ki Dukan' Credit: Credit Jasmine
दिल्ली के थिएटर डायरेक्टर अनूप चुग और फुटवियर डिज़ाइनर जैसमीन ने हिमाचल प्रदेश के गुनेहर गाँव में एक कहानी की दुकान शुरू की है। यहाँ पर कहानियां मिलती हैं, सपने दिए जाते हैं, कला, नृत्य थिएटर सब होता है। धीरे धीरे ये 'कहानी कि दुकान' आज गाँव और आसपास के शहरों में लोकप्रिय होती जा रही है।
Share