अहमदाबाद के रहने वाले पृथ्वी पटेल की जब ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई खत्म हुई तो भारत में उनका परिवार उनके वापस लौटने की राह देख रहा था लेकिन कोरोना के चलते प्रतिबंधों ने इस इंतज़ार को और बढ़ा दिया।
मुख्य बातें :
- ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने पर मिल सकती है होटल एकांतवास से छूट
- ऑस्ट्रेलिया में की गयी 96 घंटे पहले तक की नेगेटिव Covid टेस्ट रिपोर्ट भारत में मान्य
- एयर इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त करें सभी जानकारी
पृथ्वी लगातार भारत वापस लौटने की कोशिशें कर रहे थे पर क्योंकि भारत के लिए इस वक़्त सीमित फ्लाइट्स हैं इसलिए उन्हें कुछ दिन पहले ही यह मौका मिल पाया।
पृथ्वी भाग्यशाली रहे की वन्दे भारत मिशन के तहत उन्होंने एयर इंडिया की टिकट मिल गई।
"मेरा वीज़ा ख़त्म हो रहा था और हर गुज़रते दिन के साथ मेरी चिंता बढ़ रही थी की मैं भारत वापस कैसे जाऊंगा। मैं शुक्रगुज़ार हूँ भारत सरकार का जिसने इस मुश्किल वक़्त में वन्दे भारत मिशन के तहत हम जैसे लोगों को घर पहुँचाने में मदद की ", पृथ्वी कहते हैं।
पृथ्वी के घर वापसी के टिकट का इंतज़ाम तो हो गया था लेकिन अभी भी कई सवाल उनके दिमाग में थे।
वो अभी भी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं थे की फ्लाइट के दौरान और भारत पहुँचने के बाद उन्हें किन बातों का ख्याल रखना है। पृथ्वी ने हर संभव जानकारी हासिल करते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाई।
इसी दौरान उन्हें इस बात की भी जानकारी मिली की अगर वह यात्रा से पहले ऑस्ट्रेलिया में Covid-19 टेस्ट कर लें और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव रहे तो उन्हें भारत में 14 दिन के अनिवार्य होटल एकांतवास से राहत मिल सकती है।
मुझे इस बात की जानकारी एयर इंडिया की वेबसाइट पर मिली की यदि मेरे ऑस्ट्रेलिया में किए गए Covid टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव रहती है तो मुझे भारत में 14 दिन होटल एकांतवास की आवश्यकता नहीं, हालाँकि इसके लिए रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए
भारत मैं अभी भी कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में होटल एकांतवास से छूट भी एक राहत की सूचना है।
भारत पहुँचने पर Covid टेस्ट रिपोर्ट को एयरपोर्ट अधिकारियों ने जाँचने के बाद पृथ्वी को घर जाने की इजाज़त दे दी जिसके बाद पृथ्वी ने 14 दिन घर पर एकांतवास किया।
अपनी यात्रा का तजुर्बा साझा करते हुए पृथ्वी ने एसबीएस हिंदी को बताया की भारत सरकार की तरफ से सभी जानकारी एयर इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लगे प्रतिबंधों को देखें.
यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. ये 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.
कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देश देखें. न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वींसलैंड, वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, नॉर्दर्न टैरीटरी, एसीटी, तस्मानिया.