विक्टोरिया में बढ़ा ब्लैक रॉक क्लस्टर, सिडनी में भी चिंता

A General view of thesite of contamination BWS store at Berala in Sydney

A General view of the BWS store at Berala in Sydney. Source: AAP Image/Dan Himbrechts

न्यू साउथ वेल्स में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनज़र ग्रेटर सिडनी के कई हिस्सों में अब मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। उधर विक्टोरिया में ब्लैक रॉक क्लस्टर से सम्बंधित नए मामलों की पुष्टि हुई है।


न्यू साउथ वेल्स में 11 नए मामले दर्ज़ हुए हैं, जिनमें से आठ स्थानीय रूप से फैले हैं। बराला में एक BWS बॉटल शॉप से बढ़ा क्लस्टर अधिकारियों की सबसे बड़ी चिंता बन गया है। बताया गया है कि इस क्लस्टर का सम्बन्ध एक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर से है, न कि एवलोन क्लस्टर से।

राज्य की स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. केरी चैंट का कहना है कि नए साल की शाम को BWS बॉटल शॉप में करीब 1,000 ग्राहकों की आवाजाही रही है।

डॉ. चैंट ने चेताया है कि कथित दुकान पर 22 से 31 दिसंबर के बीच जाने वाले लोगों को तुरंत जांच करानी चाहिए और 14 दिन के एकांतवास में जाना चाहिए।


मुख्य बातें:

  • ग्रेटर सिडनी में मॉल, दुकानों, पूजा स्थलों, मनोरंजन स्थलों और सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
  • विक्टोरिया में बढ़ते ब्लैक रॉक क्लस्टर से अधिकारी चिंता में
  • विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में बढ़ते मामलों से पड़ा बॉर्डर नियमों पर प्रभाव

उनका कहना है, "हमें पता चला है कि यह जो संक्रमण फैला है, यह बहुत थोड़ी देर के एक्सपोज़र में ही फैला है। इसलिए, अगर आप वहां थे, तो यह सोच कर कि आप वहां बहुत कम देर के लिए थे, जांच कराने में कोताही न करें। जांच ज़रूर कराएं।"
बढ़ते मामलों के चलते ग्रेटर सिडनी में मॉल, दुकानों, पूजा स्थलों, मनोरंजन स्थलों और सार्वजनिक परिवहन पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स के संक्रमण विशेषज्ञ प्रोफेसर रैना मैकइनटायर ने ABC से बात करते हुए कहा है कि वे राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करती हैं। उन्होंने समझाया, "संक्रमण का सबसे ज़्यादा खतरा चार दीवारी के अन्दर ही है। विषाणु वैसे ही हवा में फंस जाते हैं जैसे सिगरेट का धुआं, बस धुएं की तरह यह हमें दिखते नहीं। मास्क पहनने से इस संक्रमण के फैलने को रोका जा सकता है।"

उधर विक्टोरिया में तीन नए संक्रमितों के साथ सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32 हो गयी है। इन तीनों नए मामलों का सम्बन्ध ब्लैक रॉक्ज़ कैफ़े क्लस्टर से है, जिसकी कुल संख्या अब 21 हो गयी है। अधिकारियों के लिए राहत की बात यह है कि विक्टोरिया में दर्ज़ हुए कोई भी मामले अज्ञात स्त्रोत से नहीं हैं। विक्टोरिया के कोविड टेस्टिंग प्रोग्राम के कमांडर, जेरोइन वेइमर ने लोगों से आग्रह किया है कि वे विक्टोरिया की स्वास्थ्य वेबसाइट पर उन 51 स्थानों की लिस्ट देख लें जिनका दौरा संक्रमित व्यक्तियों ने किया था।

बॉर्डर बंदी

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में बढ़ते फैलाव, और कड़े होते बॉर्डर नियमों के चलते देश भर में लोग अपनी यात्राएं स्थगित कर रहे हैं। ACT ने विशेष छूट प्राप्त व्यक्तियों के अलावा ग्रेटर सिडनी, सेंट्रल कोस्ट और वोलांगोंग के नागरिकों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। तस्मानिया ने विक्टोरिया में हाल में मिले क्लस्टर से सीधा सम्बन्ध रखने वाले सभी लोगों के लिए बॉर्डर बंद कर दिए हैं। इसी बीच, विक्टोरिया ने भी अपने बॉर्डर न्यू साउथ वेल्स के लिए बंद कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मार्टिन फोली ने कहा है कि वे वही कर हैं जो उनके नागरिकों के लिए सही है।

बॉर्डरों के इस तरह बंद हो जाने से कई विक्टोरियाई नागरिक न्यू साउथ वेल्स में फंस गए हैं।

करीब 1500 लोगों ने विक्टोरिया लौटने के लिए विशेष छूट का आवेदन किया है, पर श्री वेइमर का कहना है कि केवल उन्हीं लोगों को जिनकी समस्याएं वास्तविक समझी जाएंगी, राज्य में विशेष प्रवेश मिलेगा।

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे अगर विक्टोरिया जा रहे हों, तो एक बार पुनर्विचार कर लें, हालांकि दोनों राज्यों के मध्य बॉर्डर अब भी खुले हैं। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अगर वे विक्टोरिया के संक्रमण सम्बंधित स्थलों पर गए थे तो वे विक्टोरिया के स्वस्थ्य एवं मानव सेवा विभाग की वेबसाइट पर दिए निर्देशों का पालन अवश्य करें।

राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी निकोला स्पररिएर का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि विक्टोरिया में यह बढ़ता फ़ैलाव संभाल लिया जाएगा।

कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए अंतिम दिशानिर्देश यहाँ देखें:


ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना चाहिए। अपने अधिकार क्षेत्र के प्रतिबंधों की जाँच सीमा पर करें। यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को बुलाकर परीक्षण की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनवायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें।समाचार और जानकारी sbs.com.au/coronavirus. पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है।


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand