भारत में हरियाणा के करनाल से ऑस्ट्रेलिया आकर बसे विकास और ऋतू इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के भारतीय कॉमेडी जगत पर छाये हुए हैं.
विकास पेशे से IT- में हैं और ऋतू फाइनेंस के क्षेत्र में कार्यरत हैं.
परन्तु दोनों हरियाणवी संस्कृति को विशंभर में बढ़ावा देने के लिये तत्पर हैं.
विडियो देखें - फॉरेन कंट्री का स्वाद
दोनों ने मिलकर कई प्रकार के विषयों पर विडियो बना कर अपने फेसबुक पेज Sheorans पर डाल रखे हैं.
विडियो देखें - करेंसी बंद का शिकार जमाई
यहाँ तक की प्रसिद्धि पाने के लिये ऋतू ने विकास को यो यो हनी सिंह तक बनाने की कसार हैं छोड़ी.
विडियो देखें - चौधरी साहब का रैप
विकास और ऋतू के अब तक के सफर और भविष्य की योजनाओं के बारे में जान्ने के लिये सुनिये एसबीएस हिंदी की लोकल टैलेंट सीरीज में अमित सारवाल के साथ उनकी ख़ास बातचीत को.

Sheorans Source: SBS Hindi