एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय भारतीय फिल्म फेस्टीवल की शुरुवात

Neeru Saluja is part of the all-female nomination council for the National Indian Film Festival of Australia (NIFFA). Image Supplied by Neeru Saluja
इस वर्ष १३ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की शुरुवात हुयी है। 2 मार्च तक चलने वाला यह फेस्टीवल, भारतीय सिनेमा से संबंधित सेमिनार, स्क्रीनिंग और वर्कशॉप से विविध भारत-ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति को समृद्ध और विकसित करने का एक अवसर बना है। इस पॉडकास्ट में फेस्टीवल में ऑल वुमन नॉमिनेशन की प्रक्रिया से जुड़ी नीरू सलूजा उसकी जानकारी दे रही हैं।
Share