Notebandi and Janta ki soch

ATM

ATM Source: AAP Image/ EPA/SANJEEV GUPTA

मेलबर्न में घूमने आये कुछ पर्यटकों से अनीता बरार ने बातचीत की, कि वहाँ भारत में नोटबंदी का उनके जीवन और कारोबार पर क्या असर पड़ा।सुनिये ...


नोटबंदी पर यूँ तो सब की राय सकारात्मक ही कही जा रही है पर फिर भी कहीं कहीं चिन्ता भी जताई जा रही है।

जनसत्ता अखबार के रिपोर्टर का कहना है कि यूँ तो यह एक एतिहासिक फैसला रहा पर इसके परिणाम चौका देने वाले रहे।लोगों को भारी तकलीफ हुयी और कुटीर उद्योग पर बूरा असर पड़ा।

 

दिल्ली के एक उद्येग से जुड़े सुनीत मल्होत्रा के लिये चिन्ता का विषय हा कि गावों और दूर दराज़ के क्षेत्रों में वहाँ के लोगों को इस बदलाव की जानकारी देने वालों की कमी है। इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया हे।

वैसे फैशन डिजाइनर रीनू इससे प्रसन्न है और वह कहती है कि भारत में भृस्टाचार की तो हद हो चुकी है और अब बेंको के पास पैसा जमा होगा तो लोगों को लोन मिल सकेगा और अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा ।

 

अब आता समय ही तय करेगा कि यह कदम कितना सफल रहा


Share

Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now