बच्चे और मेदस्विता
एक अंदाज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के २० से २५ % बच्चे और तरुण ज्यादा वजन के है और इसके तिहाई मेदस्वी है. मेदस्विता से भविष्यमे बच्चो के शारीरक और मानसिक स्वास्थ्य को असर हो सकती है. माता - पिता इस विषय में खास कदम उठा सकते है. मेलबर्न स्थित न्यूट्रिशन एक्सपर्ट रैना शुक्ला इस विषय पर खास जानकारी दे रही है.
Share