ऑस्ट्रेलिया में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का ख़तरा

A pig is pictured at a farm in the Old C

Source: KHALED DESOUKI/AFP via Getty Images

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में अभी तक अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन ये एशिया और यूरोप के कई देशों में फैल चुका है. एयरपोर्ट पर ज़ब्त सुअर के मांस से जुड़े पदार्थों की जांच में पता चला है कि ये वायरस आगंतुकों को ज़रिए यहां भी पहुंच रहे हैं जिससे सुअर पालन और मांस से जुड़ा व्यवसाय ख़तरे में है.


आस्ट्रेलिया में इन दिनों अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. ये जानवरों में देखी गई कुछ सबसे घातक बीमारियों में मानी जा रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है.  इस बारे में हमने बात की आस्ट्रेलिया सरकार में सीनियर बायो सेक्यूरिटी अधिकारी डॉक्टर कृष्ण शर्मा से, जिन्होंने बताया कि ये वायरस एशिया और यूरोप के कई इलाकों में फैल गया है. ऐसे में ये वायरस आस्ट्रेलिया में सुअरों से जुड़े व्यवसायों तक ना पहुचे इसके लिए जैविक सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.
Dog Checking in Airport
Source: AAP Image/David Mariuz
संदिग्ध पदार्थ या बीमारी की जानकारी करें सरकार से साझा

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस बीमारी के वायरस को ऑस्ट्रेलिया में फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों की जांच बढ़ा दी है. चिंता की बात ये है कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ज़ब्त किए गए इस प्रतिबंधित उत्पादों में आधे इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि स्थानीय व्यापारी कैसे सावधानी बरत सकते हैं इसके लिए विभाग की वेबसाइट में जानकारी दी गई है और साथ ही फोन नंबर के ज़रिए भी सूचना दी जा सकती है. ये नंबर है 1800 789 099

कड़े जुर्माने का प्रावधान

ये स्पष्ट हो चुका है कि अप्रत्याशित रूप से विदेशों से आने वाले पर्यटकों, प्रवासियों और रिश्तेदारों के साथ बहुत सारी संक्रमित सामग्री देश में आ रही है. डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि आगंतुकों को विमान में अपने सामान की सही जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके उल्लंघन पर बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है. और इसके लिए वीज़ा भी रद्द किया जा सकता है. तो ज़ाहिर है इसलिए लोगों को फिलहाल खाने के अलावा किसी दूसरे उपहारों के बारे में सोचना चाहिए.


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand