आस्ट्रेलिया में इन दिनों अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ गया है. ये जानवरों में देखी गई कुछ सबसे घातक बीमारियों में मानी जा रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है. इस बारे में हमने बात की आस्ट्रेलिया सरकार में सीनियर बायो सेक्यूरिटी अधिकारी डॉक्टर कृष्ण शर्मा से, जिन्होंने बताया कि ये वायरस एशिया और यूरोप के कई इलाकों में फैल गया है. ऐसे में ये वायरस आस्ट्रेलिया में सुअरों से जुड़े व्यवसायों तक ना पहुचे इसके लिए जैविक सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.
संदिग्ध पदार्थ या बीमारी की जानकारी करें सरकार से साझा

Source: AAP Image/David Mariuz
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस बीमारी के वायरस को ऑस्ट्रेलिया में फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों की जांच बढ़ा दी है. चिंता की बात ये है कि अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ज़ब्त किए गए इस प्रतिबंधित उत्पादों में आधे इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि स्थानीय व्यापारी कैसे सावधानी बरत सकते हैं इसके लिए विभाग की वेबसाइट में जानकारी दी गई है और साथ ही फोन नंबर के ज़रिए भी सूचना दी जा सकती है. ये नंबर है 1800 789 099
कड़े जुर्माने का प्रावधान
ये स्पष्ट हो चुका है कि अप्रत्याशित रूप से विदेशों से आने वाले पर्यटकों, प्रवासियों और रिश्तेदारों के साथ बहुत सारी संक्रमित सामग्री देश में आ रही है. डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि आगंतुकों को विमान में अपने सामान की सही जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके उल्लंघन पर बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है. और इसके लिए वीज़ा भी रद्द किया जा सकता है. तो ज़ाहिर है इसलिए लोगों को फिलहाल खाने के अलावा किसी दूसरे उपहारों के बारे में सोचना चाहिए.