हमारे शुरुआती पूर्वज पहली धारणा के अपेक्षाकृत और भी पहले एशिया की तरफ से आये थे

The extensive excavation pit in Tam Pà Ling reaching from the cave floor down to 7m
पता लगा है कि लगभग 40 हजार साल पहले हमारे यानि आस्ट्रेलिया के पहले पूर्वज, ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण-पूर्व एशिया से होकर गुजरे थे।अब यह पहले की जो धारणा थी उससे कहीं अधिक पहले की बात होती है। हो सकता है कि तब उन्होंने हमारे आधुनिक समय की आबादी में महत्वपूर्ण योगदान न दिया हो, लेकिन उत्तरी लाओस की एक गुफा से मिले जीवाश्म निष्कर्ष, मनुष्यों की बहुत प्रारंभिक उपस्थिति की पुष्टि करते हैं। इसी पर सुनिये यह रिपोर्ट।
Share