"Paan Samrat"
Sanjay Dhodi- The Paan Samrat Source: Supplied
इसमें कोई शक नहीं कि प्रवासी समुदाय ऑस्ट्रेलिया की अर्थ व्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहे हैं। कई मूल भारतीय लोग यहाँ बड़े सफल छोटे व्यापार चला रहे हैं। SBS ऐसे छोटे बबुसिनेस्स चलानेवालों पर प्रकाश डाल दाल रहा है जो अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने में सहायक तो हैं ही, लेकिन लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, अपने प्रकार का कोई बिलकुल अनोखा ब्यापार कर रहे हैं। आईये आपकी मुलाक़ात करवाते हैं सिडनी के पान सम्राट संजय ढोडी के साथ।
Share



