भारतीय समुदाय ने पुलिस के साथ मनाया विक्रम सम्वत नव वर्ष

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्राओं के साथ पैरामैटा पुलिस कमांडर जूली बून एवं अन्य पुलिसकर्मी

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्राओं के साथ पैरामैटा पुलिस कमांडर जूली बून एवं अन्य पुलिसकर्मी Source: Harmohan Walia

हाल ही में भारतीय समुदाय ने पैरामैटा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर विक्रम सम्वत 2078 नव वर्ष, विशु, उगादी और गुड़ी पाड़वा जैसे त्योहारों का उत्सव मनाया।


भारतीय समुदाय के लोगों ने हाल ही में सिडनी की पैरामैटा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर विक्रम सम्वत 2078 नव वर्ष के उत्सव का आयोजन किया। आयोजक अरुणेश शेठ का मानना है कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन था।


मुख्य बातें

  • पैरामैटा पुलिस फोर्स ने भारतीय समुदाय के साथ मिलकर मनाया गया विक्रम सम्वत 2078 नव वर्ष
  • भारतीय समुदाय के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
  • भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Students from Rasika dance academy
रसिका डांस अकादमी की छात्राओं ने नृत्य प्रदर्शन करते हुए Source: Harmohan Walia

पैरामैटा पुलिस स्टेशन के प्रांगण में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में रसिका डांस अकादमी की छात्राओं ने नृत्य प्रदर्शन किया।
 
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हरमोहन वालिया का कहना था कि, "कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। पंडित जतिन भट्ट के मंत्रोच्चारण ने आयोजन में और भी रस भर दिया।"
Parramatta Police Force members with menmbers of Indian Community
पैरामैटा पुलिस कमांडर जूली बून व् अन्य पुलिसकर्मियों के साथ महासंघ के कार्यकर्ता Source: Harmohan Walia

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हरमोहन वालिया का कहना था कि, "कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा| पंडित जतिन भट्ट के मंत्रोच्चारण ने आयोजन में और भी रस भर दिया।"
 
पैरामैटा पुलिस कमांडर जूली बून के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में जलपान की व्यवस्था पुलिस ने ही की थी।
पुलिसकर्मियों का सम्मान करते पंडित जतिन भट्ट
पुलिसकर्मियों का सम्मान करते पंडित जतिन भट्ट Source: Harmohan Walia

श्री शेठ का कहना था कि, "हम यह आयोजन पुलिस के साथ इसलिए करना चाहते थे क्योंकि वे खुद को खतरे में डाल कर हमारी सुरक्षा करते हैं।"
 
करीब दो घंटे चला यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच आपसी सद्भाव बढ़ाने, और भारतीय संस्कृति के प्रचार का एक अच्छा माध्यम बना।


Listen to the podcast in Hindi by clicking on the audio icon in the picture at the top. 

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter.






Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand