Purana Qila : Sher Mandal Of Delhi
The Ruins of the Old Fort Walls- Delhi Source: Vijay Jayara
पुराना किला : शेर मंडल मुग़ल बादशाह हुमायूँ की मृत्यु का मूक गवाह अनुमान है कि पांडवों को यमुना किनारे दिए गए पथरीली व ऊबड़-खाबड़ भूमि, खण्डों में बसे खांडव प्रस्थ के अंतर्गत वन क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र में सोलहवीं सदी में ऊंचे टीलेनुमा स्थान पर वर्तमान पुराना किला बनाया गया होगा ! तब ये किला यमुना के करीब था. किले की सुरक्षा के लिए किले की दीवारों के साथ पानी की नहर हुआ करती थी. आज भी किले की दीवार के साथ बनी झील में लोग नौका विहार का आनंद लेते हैं.
Share



