PUTIN'S RUSSIA AND ITS GEO-POLITICAL IMPLICATIONS
पिछले कुछ सालों में ऐसा प्रतीत होता है की रूस एक बार फिर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सक्रिय हो गया है. इसके मद्देनज़र ये सवाल उठता है की रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन किस तरह के नेता है. उनपर ये आरोप लगाए जाते हैं की वो कथित रूप से सत्तावादी है, की रूस में राजनैतिक विपक्षियों को सताया जाता है या कैद भी किया जाता है और उनपर कथित भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाएं गए हैं. लेकिन दूसरी तरफ सर्वेक्षण ये भी दिखते हैं की वह रूस के भीतर बहुत ही लोकप्रिय नेता है. तो रूस और उसके नेता व्लादमीर पुतिन के वैश्विक स्तर पर महत्व के बारे में और जानने के लिए हमने अन्तरराष्ट्रीय मामलों के विश्लेषक, JNU के प्रोफेसर गुलशन सचदेवा से बात की और भारत और रूस के सम्बन्धों के बारे में भी पूछा
Share