अपनी जड़ों से जोड़ता एक कम्युनिटी गार्डन प्रोजेक्ट

Source: Rup Koirala
लान्सेस्टन, तसमानिया में आस्ट्रेलिया के मानवीय पुनर्स्थापन सेवा प्रोग्राम के तहत , वहां आये , नए बहुसांस्कृतिक प्रवासियों को अपने घर जैसा ही महसूस करने के लिए , एक कम्युनिटी गार्डन प्रोजेक्ट की शुरुवात की है. इसी विषय पर अनीता बरार ने वहाँ भूटानी समाज से उनकी भागीदारी के बारे में बात की है।
Share



