बिहार में शाज़िया कैंसर ने खोला राज्य का पहला शू लांड्री बिज़नेस जहां चमकाए जाते हैं गंदे फटे जूते

फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की सरकारी नौकरी छोड़ कर पटना में शाज़िया क़ैसर ने बिहार राज्य में पहला शू लांड्री बिज़नेस खोला है। शुरुआत में लोगों को अजीब लगा लेकिन अब प्रतिदिन यहाँ 100-150 जोड़ी जूतों की सर्विसिंग की जाती है। लोग अपने गंदे और फटे जूते फिर से यहाँ नए करवाते हैं।
Share