एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: सामाजिक कार्यकर्ता रंगू सौरिया ने हजारों महिलाओं को तस्करी से बचाया

Image of Social worker Rangu Souriya speaking at an event. Credit: Supplied by Rangu Souriya
दार्जिलिंग की सामाजिक कार्यकर्ता रंगू सौरिया ने उन हज़ारों लड़कियों और महिलाओं को नई ज़िंदगी दी है, जो यौन शोषण की शिकार रही हैं। चाहे आधी रात का समय हो या घने जंगलों से होकर गुज़रना पड़े, रंगू सौरिया ने हमेशा अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना इन पीड़िताओं को बचाने और उन्हें एक सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन का अवसर देने के लिए आगे बढ़कर काम किया है।
Share