संशोधित टैक्स कटौतियों को पारित कराने के लिए समर्थन जुटाने में लगी फ़ेडरल सरकार

संशोधित नीति के अंतर्गत 150,000 डॉलर से काम आय वाले व्यक्तियों को अधिक टैक्स रियायत दी जाएंगी। Source: AAP
प्रस्तावित नयी टैक्स छूटों को लागू करने के लिए फ़ेडरल सरकार के पास फिलहाल पर्याप्त समर्थन नहीं है। जहां एक ओर इस संशोधित योजना को एक समूह सराह रहा है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के साथ ही फ़ेडरल सर्कार ने जनमानस का विश्वास खो दिया है। ऐसे में ग्रीन्स और क्रॉसबेंच ही सर्कार का एकमात्र विकल्प हैं। क्या है प्रधान मंत्री की इस नयी नीति को लेकर योजना और कहां से प्राप्त होगा सरकार को पर्याप्त समर्थन, आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share