ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
कृषि वीसा को लेकर बढ़े लिबरल और नेशनल पार्टी के बीच तनाव

New National leader, David Littleproud. Source: AAP
कृषि के उद्योग में कामगारों को लाने के लिए बीते अक्टूबर एक विशेष वीसा की घोषणा की गयी थी। वादे के मुताबिक इस वीसा की पेशकश 10 आसियान देशों को की गयी थी, लेकिन अब तक फ़ेडरल सरकार के सारे प्रयास बेनतीजा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कामगारों की कमी में किसान फसल फेंकने तक को मजबूर हैं। चुनाव के समय कृषि क्षेत्र की यह मुश्किलें सरकार के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं। क्या है पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Share






