दी अनमिसाबलेस: एक कोशिश याद रखने और ढूंढने की अपने खोये हुए परिजनों को
Tej Chitnis mural - The Unmissables Source: Facebook
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर से पीछले वर्ष अप्रैल में लापता हुए भारतीय मूल के युवक तेज चिटनीस को The Unimissables परियोजना के तहत ढूंढने के लिये अब कला का सहरा लिया जा रहा है. आइये सुनिये इस पर अमित सारवाल की यह ख़ास रिपोर्ट जिसमे उन्होंने बात की गुमशुदा लोगों की तलाश में मदद कर रही कार्यकर्ता लॉरेन ओ'कीफे, लेखक बेंजामिन लॉ और ग्राफिटी कलाकार हीसको के साथ.
Share