जल सुरक्षा सुझाव
AAP - Dave Hunt
लाइफ सेविंग विक्टोरिया द्वारा मुख्य तौर पर माइग्रेंट समुदायों को ध्यान में रखते हुए समुद्र तट पर सुरक्षा के लिये मुफ्त में सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। मैलबर्न के विलियम्सटाउन तथा एल्टोना तटों पर भी मार्च अप्रैल में कुछ सत्र होने की संभावना है। वहाँ सामुदायिक मुद्दोंचिन्ताओं के बारे में बातचीत के लिये विक्टोरिया पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिये कोई भी व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है। अधिक जानकारी के लिये यह अंश सुनें।
Share



