
Anupam Sharma and Brett Lee Source: Anupam Sharma
पूर्व ऑस्ट्रेलिये क्रिकेट खिलाडी ब्रेट ली की फिल्म ‘अनइन्डियन’ हाल ही में भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.
ब्रेट ली भारत में एक जाना-माना नाम और चेहरा हैं!
उन्होंने वहां अपना क्रिकेट करियर समाप्त होने के बाद से कई बड़ी कंपनियों के लिये टी.वी. तथा समाचारपत्रों के विज्ञापनों के लिये काम किया है!
२०१० में ब्रेट ली ने भारतीये इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी - पर्ल ग्रुप - के लिये विज्ञापन किये. बाद में पता चला की इस कंपनी के मालिक निर्मल सिंह भंगू ने लगभग ५० मिलियन निवेशकों को १० बिलियन डॉलर का चुना लगा दिया है.
news.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेट ली के पूर्व मेनेजर नील मैक्सवेल ने ली को भंगू की कारगुज़ारी और धोखेबाज़ी का ज्ञान होने से इनकार किया है!
इस फिल्म की भारत में रिलीज़, लोगों और समालोचकों की प्रतिक्रया, और ब्रेट ली को विवाद में घसीटने की कोशिश पर हमने बात की फिल्म के निर्देशक अनुपम शर्मा से . . .