मेलबर्न में कोविड प्रतिबंधों से राहत, प्रीमियर ने चेताया घरों में न बरतें लापरवाही

Victorian Premier Daniel Andrews holds a press conference in Melbourne

Victorian Premier Daniel Andrews holds a press conference in Melbourne Source: AAP

विक्टोरिया और खासतौर पर मेलबर्न में मंगलवार और बुधवार की रात से कई कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। हालांकि प्रीमियर डेनियल ऐंड्रूज़ ने चेतावनी दी कि लोग घरों के अंदर लापरवाही ना बरतें। उन्होंने घरों में लोगों के आने-जाने के बारे में नए नियमों का खुलासा किया है।


मंगलवार 27 अक्टूबर को  ये लगातार दूसरा दिन था जबकि विक्टोरिया में न तो कोविड संक्रमण का नया मामला सामने आया और ना ही यहां कोई मौत ही दर्ज की गई।


मुख्य बातेंः

  • मेलबर्न में कई कोविड प्रतिबंधों से राहत दी गई है।
  • मंगलवार को लगातार दूसरे दिन विक्टोरिया में कोविड संक्रमण का नया मामला नहीं मिला।
  • मंगलवार रात 11:59 बजे से सभी रीटेल की दुकानें खुल पाएंगी।

यहां सुनें यह पॉडकास्टः

इससे पहले सोमवार को विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल ऐंड्रूज़ ने मेलबर्न में कोविड लॉकडाउन में एक बड़ी ढील देने की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात 11:59 बजे से सभी रीटेल की दुकानें खुल पाएंगी।

शादी समारोहों में एकत्रित होने वालों की अधिकतम संख्या को बढ़ाकर 10 कर दिया गया है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो पाएंगे।

मेलबर्न के लोग अब बिना रोक-टोक के अपने घर से 25 किलोमीटर के दायरे तक जा पाएंगे।
Traffic on Degraves Street, one of Melbournes finest Laneway environments full of bars, restaurants, cafe and boutique shopping.
Traffic on Degraves Street, one of Melbournes finest Laneway environments full of bars, restaurants, cafe and boutique shopping. Source: Avalon/Universal Images Group via Getty Images
प्रीमियर ऐंड्रूज़ ने कहा कि अगर आठ नवंबर तक राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में रहती है तो 25 किलोमीटर की सीमा को भी हटाया जा सकता है।

प्रीमियर ऐंड्रूज़ ने कहा कि वायरस पर नियंत्रण पाना संभव नहीं हो पाता, अगर राज्य के स्वास्थ्य प्रशासन ने गंभीरता से ‘कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग’ नहीं की होती।

हालांकि मंगलवार सुबह ऐंड्रूज़ दोबारा मीडिया के सामने आए और उन्होंने घरों में लोगों के आने जाने के बारे में नए नियमों का खुलासा किया।

घरों में आने-जाने संबंधी नियम 8 नवंबर के बाद भी बने रहेंगे। हालांकि इसके बाद सरकार एक कोविड-नॉर्मल क्रिसमस मनाने के लिए अपनी योजना का खुलासा कर सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से कोविड प्रतिबंधों में काफी छूट लागू हो रही हैं।
People wearing face masks observe social distance, after shopping at Queen Victoria Market, following Premier Daniel Andrews's announcement.
People wearing face masks observe social distancing, after shopping at Queen Victoria Market, Melbourne. Source: AAP
कई महीनों बाद रेस्तरां और अन्य ऐसे जगहों पर ग्राहकों को बैठने की अनुमति होगी जबकि खुदरा दुकानें और सौंदर्य सेवाएं दोबारा खुल सकेंगी।

बाहर एकत्र होने की सीमा अभी 10 लोगों तक बनी रहेगी। लेकिन इसमें केवल दो घरों के लोगों के शामिल होने संबंधी नियम हटा दिया गया है।

डॉक्टर जॉन हॉडसन करीब 40 वर्षों से मेलबर्न के एक उत्तरी उपनगर में जीपी हैं। उन्हें अंदेशा है कि मेलबर्न के कई इलाकों में ऐसे लोग हैं जिनका कि परीक्षण किया जाना चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं चाहते हैं।

इस हफ्ते विक्टोरिया के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की महीनों की ऑनलाइन स्कूलिंग के बाद वापसी देखी गई है। ऑबर्न हाई स्कूल की प्रधानाचार्य मरिया कारवोनी कहती हैं कि उनके छात्र बेहतर महसूस कर रहे हैं।
16 साल की एलिस फलाय कक्षा 10 की छात्रा हैं। वह कहती हैं कि वो स्कूल आकर पढ़ाई करना ही पसंद करती हैं।

उधर कई महीनों तक अपनी सीमाएं बाकी प्रदेशों के लिए बंद रखने के बाद तस्मानिया ने अपनी सीमाएं कम जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए खोलना शुरू कर दिया है।

क्वींसलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, नॉर्दर्न टेरिटरी और एसीटी के लोगों को अब तस्मानिया पहुंचने पर एकांतवास का सामना नहीं करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.

यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
मेलबर्न में कोविड प्रतिबंधों से राहत, प्रीमियर ने चेताया घरों में न बरतें लापरवाही | SBS Hindi