45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी है यहां वीसा

DAMA

অ্যাডিলেইড মেট্রোপলিটন রিজিওন এবং রিজিওনাল সাউথ অস্ট্রেলিয়ার জন্য পৃথক পৃথক ডেজিগনেটেড এরিয়া মাইগ্রেশন এগ্রিমেন্ট (ডামা) রয়েছে। Source: SBS Sinhala

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने DAMA प्रोग्राम की ऑक्युपेशन लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं।


इस लिस्ट में नए ऑक्युपेशन जोड़े गए हैं जो हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, हाई टेक, कृषि और फूड प्रॉडक्शन क्षेत्रों से हैं।



मुख्य बातेंः

  • साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने DAMA प्रोग्राम की ऑक्युपेशन लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं।
  • नए ऑक्युपेशन जोड़े गए हैं जो हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, हाई टेक, कृषि और फूड प्रॉडक्शन क्षेत्रों से हैं।
  • अंग्रेजी और उम्र में भी छूट दी गई हैं।


इस बारे में जारी एक बयान में माइग्रेशन साउथ ऑस्ट्रेलिया ने कहा है, “DAMA के तहत जो ऑक्युपेशन लिस्ट में हैं, उन सभी में पर्मानेंट रेजिडेंसी उपलब्ध होगी, जो टेंपररी स्किल शॉर्टेज वीसा या स्किल्ड इंपलॉयर स्पॉन्सर्ड रीजनल वीसा के तहत मिल सकेगी।”

पूरी जानकारी के लिए यह इंटरव्यू सुनेंः

माइग्रेशन एक्सपर्ट सुमन दुआ बताती हैं कि उम्र और अंग्रेजी ज्ञान की शर्तों में भी बड़ी छूट दी गई हैं।

नेशनवाइड माइग्रेशन ऐंड एजुकेशन की सुमन दुआ कहती हैं, “कुछ ऑक्युपेशन में 45 साल की आयुसीमा हटा दी गई है। यानी अब यह 45 साल से ज्यादा वालों के लिए भी उपलब्ध होगा। साथ ही अंग्रेजी के स्तर में भी काफी छूट दी गई है।”

सुमन दुआ बताती हैं कि कई नए ऑक्युपेशन लिस्ट में जोड़े गए हैं।

वह कहती हैं, “इस लिस्ट में कई ऐसे ऑक्युपेशन भी हैं जो साउथ ऑस्ट्रेलिया की जनरल स्किल्ड माइग्रेशन लिस्ट में भी नहीं हैं। यानी राज्य DAMA एरिया को ज्यादा बढ़ावा देना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया का स्थायी वीसा चाहने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है।”
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.

यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

Disclaimer: We’d like to point out that the information contained in this segment is general and is not specific advice. If you would like accurate information relevant to your situation, you should consult a registered migration agent/agency.







Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी है यहां वीसा | SBS Hindi