Why Indocentric Films Succeed Worldwide
Monsoon Wedding Source: AAP Image/Mary Evans Picture Library
इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई या अन्य विदेशी फिल्म निर्माताओं द्वारा भारतीय पृष्ठभूमि की फ़िल्में बेहद कामयाब हो रही हैं ! ऐसा क्यों? फिल्म निर्माता निर्देशक बताते हैं की विश्व भर में भारतीय संस्कृति, संस्कार, भावनाएं पसंद की जाती हैं और जब अन्य मुख्यधारा के फिल्म दर्शक अंग्रेजी में इन कहानियों को और दृश्यों को फिल्म में देखते हैं तो वो मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। मिसाल के तौर पर फिल्म लायन, मेरीगोल्ड होटल , मानसून वेडिंग या गाँधी ही देख लीजिये ! इन फिल्मों को अद्वितीय सफलता मिली है। इस वर्ष बहुत सी ऐसी फिल्में हमें ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेंगी। आईये सुनते हैं अनुपम शर्मा के साथ कुमुद मिरानी की ये भेंटवार्ता।
Share