नवरात्री के रंग पार्थिव गोहिल के संग

देवदास, सांवरिया, साहेब, बीवी और गैंगस्टर, किसान जैसी कई भारतीय फिल्मों के बेमिसाल गीतों के पार्श्व गायक और गुजराती लोकगीत गायक पार्थिव गोहिल, अपने सुरीले आवाज के लिए प्रसिद्द है. पार्थिव एक परफॉर्मर भी है. पार्थिव एक प्रतिभावान गायक है जो शास्त्रीय , सुगम , लोकगीत तथा फ़िल्मी गीतों को गाने में महारत रखते है. पार्थिव अपनी दूसरी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर है, और कल रात सिड्नीके के वीतलाम लेज़र सेंटरमे उन्होंने अपनी गरबा गायकीसे लोगोका दिल जीता

garba

Source: Harita

ऑस्ट्रेलियामे भक्ति आराधना और गरबे साथ मनाये जानेवाले नवरात्री त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है. भारत से जानेमाने कलाकार गरबा प्रेमियोंको अपनी धुन पर गरबा खिलाने आ पहुंचे है . इन कलाकरोमे एक है पार्थिव गोहिल और उनकी टीम. कल सिडनिके लिवरपूल वीतलाम सेंटर पर उन्होंने नवरात्रिका अनोखा माहौल बनाया.
Garba
Source: Harita



पार्थिव गोहिलने अपनी सफर एक रियलिटी टेलेंट शो को जीतकर की थी. आज पार्थिव जानेमाने पार्श्व गायक है जिन्होंने देवदास, सांवरिया, साहेब, बीवी और गैंगस्टर, किसान जैसी कई भारतीय फिल्मों के बेमिसाल गीतों को अपना स्वर दिया है. पार्थिव देश - दुनियामे गुजराती लोकगीत - संगीत के प्रसार - प्रचार में सक्रीय है. उनके साथ जान्हवी शिमानकर और संगीत दलभी आया हुआ है. कल रात प्राचीन गरबे के साथ शुरू हुए परफॉर्मन्स में 'नहीं मेलु रे तारा फलिया मा पग नहीं मेलु', 'ओढ़नी ओढू  ने उडी जाय जैसे' प्रसिद्द गरबो से लेकर 'तेरी दीवानी' जैसे गीतों को शामिल किया गया था.
Parthiv and Jahnavi
Source: Harita


अन्य तस्वीरें
Garba1
Source: Harita
garba
Source: Harita
Garba
Source: Harita


 

 

 


Share

1 min read

Published

Updated



Share this with family and friends