एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: मुंबई के टैक्सी चालक पराग पाटिल ने ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स गेम्स में जीते पदक

Parag Patil (Centre) standing with the other two participants after winning a medal. Credit: Image Credit: Supplied by Parag Patil
मुंबई के टैक्सी ड्राइवर पराग पाटिल ने हाल ही में 18 से 25 अक्टूबर तक कैनबेरा में आयोजित ऑस्ट्रेलियन मास्टर्स गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में पाँच पदक जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई। 46 वर्षीय पराग ने दौड़ने की शुरुआत बसों के पीछे भाग कर की थी, लेकिन तब से उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और कई पदक जीते।
Share



