एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
Stories from India: रानी थॉमस ने अपने जानवरों के प्रति प्रेम को नया रूप देते हुए खोला पक्षियों के लिए एक विशेष पशु चिकित्सालय

Dr Rani Maria Thomas Credit: Supplied by Rani Maria Thomas
आज के समय में जब लोग केवल पैसे को प्राथमिकता देते हैं, तब केरल की निवासी डॉ रानी मारिया थॉमस एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर पशु चिकित्सा की पढ़ाई की और फिर पक्षियों के बारे में सीमित जानकारी के कारण विदेश में विशेष प्रशिक्षण लिया। आज वे पक्षियों के इलाज और देखभाल के लिए जानी जाती हैं। उनके अस्पताल में दुर्लभ पक्षियों के लिए कई सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, और अब देशभर से लोग अपने पक्षियों को उनके पास लाते हैं।
Share