भारतीय स्टूडेंट ने जेम्स कुक यूनिवर्सिटी पर किया 3 मिलियन डॉलर का दावा

भारतीय मूल के एक छात्र ने क्वीन्सलैंड की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी पर तीन मिलियन डॉलर के हर्जाने के लिए मुकदमा किया है.

Kuldeep Mann

Kuldeep Mann is suing his university for over $3 million for failing him in PhD. Source: SBS Punjabi

52 वर्षीय कुलदीप सिंह मान का दावा है कि वह पीएचडी के दो पेपर्स में फेल किए जाने के कारण उनका करियर और प्रतिष्ठा दोनों बर्बाद हो गए हैं.

मान एक 7/11 स्टोर में काम करते हैं. उन्होंने जेम्स कुक यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया था. उनका दावा है कि यूनिवर्सिटी ने उन पर नकल करने का झूठा आरोप लगाया और उनके सुपरवाइजर ने कहा कि उनकी दिलचस्पी पढ़ाई में कम और काम करने में ज्यादा है.

क्वीन्सलैंड के सुप्रीम में दाखिल अर्जी में मान ने दावा किया है कि यूनिवर्सिटी ने समझौता करने की एवज में धन की पेशकश की थी. उन्होंने कहा, “मुझे 52 हजार 576 डॉलर के मुआवजे की पेशकश की गई थी क्योंकि यूनिवर्सिटी के पैनल ने मेरे हक में फैसला दिया था.”

James Cook University Queensland
Un estudiante internacional demanda a una universidad australiana por 3 millones de dólares. Source: James Cook University

लेकिन मान ने यह धन लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उनके मुताबिक उनकी पीड़ा के हिसाब से यह बहुत कम था.

टाउन्सविल कैंपस में 2015 में पीएचडी की शुरुआत करने वाले कुलदीप मान कहते हैं कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें सिर्फ फीस ऐंठने के लिए दाखिला दिया.

“मेरी साख और करियर दोनों हमेशा के लिए बर्बाद हो गए हैं. इस कारण मुझे डिप्रेशन हुआ और मैं आज भी मानसिक पीड़ा से लड़ रहा हूं.”

जेम्स कुक यूनिवर्सिटी ने इस मामले पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि मामला अदालत में है.

यूनिवर्सिटी के वकील ने मान को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनका दावा अदालत की प्रक्रिया के मुताबिक नहीं है और यूनिवर्सिटी ना सिर्फ इस मुकदमे को खारिज कराने की अपील करेगी बल्कि मान को मुकदमे का खर्च भी देना होगा.

मान के पास अपने दावों में बदलाव करने के लिए 31 मई तक का समय है. हालांकि वह अभी तक कानूनी मदद का इंतजाम नहीं कर पाए हैं और उन्होंने मुफ्त कानूनी मदद के लिए अर्जी दी है.

Follow SBS Hindi on Facebook for more


Share

2 min read

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand