पिछले साल कार हादसे में रवनीत कौर की मौत के मामले में अदालत ने दोषी को जेल भेजने से इनकार कर दिया है।
मुख्य बातेंः
- रवनीत कौर की ऐडिलेड में 29 अगस्त 2019 को एक कार हादसे में मौत हो गई थी।
- गाड़ी चला रहे 84 साल के डेविड हाल्सटेड ने अपना दोष मान लिया था।
- अदालत ने उन्हें जेल नहीं भेजा लेकिन उनका लाइसेंस एक साल के लिये रद्द कर दिया है।
जज ने कहा कि हादसे और दोषी के हालात को देखते हुए जेल भेजने का विकल्प उचित नहीं है।
29 अगस्त 2019 को नॉर्थ पार्क शॉपिंग सेंटर में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार 84 वर्षीय डेविड मार्क हाल्सटेड ने अपना दोष स्वीकार कर लिया था।

Indian Australian woman, who died after a car hit her in Adelaide, was remembered as a "beautiful and noble soul" who had a caring attitude towards everyone. Source: Supplied
सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि हादसे वक्त हाल्सटेड गतिसीमा (10) के नीचे ही कार चला रहे थे और पार्किंग खोज रहे थे।
जेब्रा क्रॉसिंग के पास आकर कार धीमी हो गई थी ताकि सड़क पार करने वालों को रास्ता मिल सके। लेकिन जब रवनीत कौर और उनका भाई सड़क पार कर रहे थे तभी कार एकदम तेज गति से उन पर चढ़ गई।
जज ने कहा कि यह पल भर की गलती थी और दोषी को अपनी गलती का बहुत गहरा पछतावा है।
मैजिस्ट्रेट ने कहा, “दोषी की दोबारा अपराध करने की गुंजाइश बहुत कम है... इस मामले से उचित तरीके से निपटा जा सकता है।”
हाल्सटेड को एक हजार डॉलर का बॉन्ड भरना होगा जो दो साल तक अच्छे व्यवहार को सुनिश्चित करेगा। यदि दो साल के भीतर वह दोबारा गलती करते हैं तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी।
साथ ही उनका लाइसेंस बारह महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।
Share


