ऐडिलेड की रवनीत कौर की मौत के मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

ऐडिलेड में भारतीय मूल की रवनीत कौर की कार हादसे में मौत के मामले में अदालत ने फैसला सुना दिया है।

Ravneet Kaur

Source: Supplied

पिछले साल कार हादसे में रवनीत कौर की मौत के मामले में अदालत ने दोषी को जेल भेजने से इनकार कर दिया है।


मुख्य बातेंः

  • रवनीत कौर की ऐडिलेड में 29 अगस्त 2019 को एक कार हादसे में मौत हो गई थी।
  • गाड़ी चला रहे 84 साल के डेविड हाल्सटेड ने अपना दोष मान लिया था।
  • अदालत ने उन्हें जेल नहीं भेजा लेकिन उनका लाइसेंस एक साल के लिये रद्द कर दिया है।
जज ने कहा कि हादसे और दोषी के हालात को देखते हुए जेल भेजने का विकल्प उचित नहीं है।
Ravneet Kaur
Indian Australian woman, who died after a car hit her in Adelaide, was remembered as a "beautiful and noble soul" who had a caring attitude towards everyone. Source: Supplied
29 अगस्त 2019 को नॉर्थ पार्क शॉपिंग सेंटर में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार 84 वर्षीय डेविड मार्क हाल्सटेड ने अपना दोष स्वीकार कर लिया था।

सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि हादसे वक्त हाल्सटेड गतिसीमा (10) के नीचे ही कार चला रहे थे और पार्किंग खोज रहे थे।

जेब्रा क्रॉसिंग के पास आकर कार धीमी हो गई थी ताकि सड़क पार करने वालों को रास्ता मिल सके। लेकिन जब रवनीत कौर और उनका भाई सड़क पार कर रहे थे तभी कार एकदम तेज गति से उन पर चढ़ गई।

जज ने कहा कि यह पल भर की गलती थी और दोषी को अपनी गलती का बहुत गहरा पछतावा है।
मैजिस्ट्रेट ने कहा, “दोषी की दोबारा अपराध करने की गुंजाइश बहुत कम है... इस मामले से उचित तरीके से निपटा जा सकता है।”

हाल्सटेड को एक हजार डॉलर का बॉन्ड भरना होगा जो दो साल तक अच्छे व्यवहार को सुनिश्चित करेगा। यदि दो साल के भीतर वह दोबारा गलती करते हैं तो यह राशि जब्त कर ली जाएगी।

साथ ही उनका लाइसेंस बारह महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।


 Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter





 


Share

2 min read

Published

By एसबीएस हिंदी


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand