भारत में 30 सितंबर तक जारी रहेगी कमर्शल फ्लाइट्स पर रोक

भारत में कमर्शल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध इस महीने भी जारी रहेगा.

Indira Gandhi international airport used for the evacuations.India has started a very large scale of air evacuation operations for repatriation of stranded abroad passengers. (Photo by Amarjeet Kumar Singh / SOPA Imag/Sipa USA)

Source: SOPA Imag

डायरेक्टर जरनल ने अपने नए सर्कुलर में ऐलान किया है कि भारत में कमर्शल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा.


मुख्य बातेंः

  • कमर्शल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा.
  • डीजीसीए कुछ विमानों को विशेष अनुमति दे सकता है.
  • भारत में मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही बंद है.
      
यह प्रतिबंध मार्च में लगाया गया था, जब कोरोनावायरस के कारण भारत सरकार ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं और आवाजाही पर रोक लगा दी थी.
सर्कुलर में कहा गया है, “26 जून 2020 को जारी किए गए सर्कुलर की वैधता को सक्षम अधिकारियों ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत भारत से बाहर जाने या भारत आने वाली कमर्शल फ्लाइट्स पर 30 सितंबर 2020 तक रोक जारी रहेगी.”

डीजीसीए ने कहा है कि मालवाहक उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगी. इसके अलावा डीजीसीए द्वारा विशेष अनुमति से आने या जाने वाली उड़ानों पर भी रोक नहीं होगी.
विमानन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि चुनिंदा रूट पर कुछ फ्लाइट्स को अनुमति दी जा सकती है लेकिन इसका फैसला हर फ्लाइट पर अलग से लिया जाएगा.

Share

Published

By विवेक कुमार

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand