जानिए ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट अंपायर कैसे बने

Getty Image/ Saksham Malik (R) Credit: Getty/Saksham Malik
विश्व भर में क्रिकेट को लेकर बहुत क्रेज़ है और हज़ारों लोग इसे अपना करियर चुनना चाहते हैं। क्रिकेट विक्टोरिया के अंपायरिंग एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारी सक्षम मलिक बताते है कि केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर बनकर भी इसे अपना करियर चुना जा सकता है। इस अंश में जानिए ऑस्ट्रेलिया में अंपायर कैसे बना जा सकता है और क्या उसके लिए क्रिकेट खेलना ज़रूरी है।
Share