स्ट्रीट मास्टर जिसने घरों की दीवारों को बना दिया ब्लैक बोर्ड ताकि बच्चों के साथ उनका पूरा परिवार पढ़ सके

Deep Narayan Nayak teaching his students. Credit: Facebook page of Deep Narayan
पश्चिम बंगाल के शिक्षक दीप नारायण नायक को लोग स्ट्रीट मास्टर कहते हैं क्योंकि इन्होंने पुरे परिवार को एक साथ पढ़ाने के लिए घरों की दीवारों को ब्लैकबोर्ड और सड़कों को क्लासरूम बना दिया है। इन क्लासों में सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि माता पिता, दादा दादी और नाना नानी भी पढ़ाते हैं। अब शिक्षा पाने के इस मॉडल को बहुत से अन्य क्षेत्र भी अपना रहे हैं। और आज ये मॉडल पडोसी देश बांग्लादेश में भी अपनाया जा चूका है।
Share