१००० जितने जूतों की छोटी प्रतिकृति ...और बना रेकॉर्ड
WIlson Fernandez Source: WIlson Fernandez
" मेरे अनूठे और कलात्मक दीवार सजावट में "जूतों की प्रतिकृति का सबसे बड़ा संग्रह" है जो विश्व के विभिन्न देशो से प्राप्त किया हुआ है ," विलसन फर्नांडिस। इस संग्रह में उग बूट, डच क्लोम्स , जापानीज़ गेता, कोरियन हवहए , तुर्किश सबहस , भारतीय कोल्हापुरी, सान्ता का जूता वगेरे शामिल है. इसमें सबसे बड़ा जूता १८.५ से. मि का और सबसे छोटा जूता ०.२५ से. मि का है. श्री फर्नांडिस की हरिता महेता के साथ खास बातचीत
Share



