अब ऑस्ट्रेलियन स्कूलों में बच्चें एक मोबाइल ऐप की सहायता से विभिन भाषाओँ को सीख पाएंगे. यह ऐप ऑस्ट्रेलियाई सरकार की 10 मिलियन डॉलर की उस परियोजना का हिस्सा है जिससे वह ऑस्ट्रेलियावासियों को बहु भाषी बनने की कोशिश कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की फ़ेडरल सरकार इस प्रतिदर्श को STEM विषयों पर भी लागु करना चाहती है. STEM का अर्थ विज्ञान, तकनिकी, इंजीनियरिंग, और गणित है. ऑस्ट्रेलिया में इन्ही विषयों की वजह से बाद के वर्षों में एक बड़ी मात्रा में छात्र पढाई छोड़ देते हैं.
अब स्कूली बच्चों को मोबाइल ऐप सिखाएगी विदेशी भाषाएँ
School kids with tab Source: pixabay (lcr3cr) (CC0)
अब ऑस्ट्रेलियन स्कूलों में बच्चें एक मोबाइल ऐप की सहायता से विभिन भाषाओँ को सीख पाएंगे.
Share