ऑक्सफेम ऑस्ट्रेलिया द्वारा करवाये गए एक सर्वेक्षण में एक हज़ार लोगों से यह जानने की कोशिश की गयी वह इस बात के प्रति कैसा महसूस करतें हैं अगर उन्हें पता चले की उनका मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बैंक अनैतिक निवेश से जुड़ा है?
ऑक्सफेम ऑस्ट्रेलिया का कहना है की उनकै द्वारा करवाये गए इस सर्वेक्षण में लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकार किया की वह अपना बैंक बदलना ज्यादा भीतर समझेंगे अगर यह बात सामने आती है की उनके बैंक ने आचार संहिता का उलंघन किया है.
ऑक्सफेम ऑस्ट्रेलिया की मुख्य प्रभारी अधिकारी डॉ हेलेन स्ज़ोके सभी बैंकों से जबरन भूमि अधिकरण पे जीरो टॉलरेंस को अपनाने की अपील के साथ साथ उनसे कृषि क्षेत्र में भूमि की बिक्री और खरीद में पारदर्शिता बरतने, उपयुक्त यतन के लिये प्रतिभाद होने, जिमेदारी भरे निवेश की वकालत करने और प्रभावित समुदायों को न्याय दिलवाने में मदद करने के लिये भी आगे आने को कहा है.
पिछले दो सालों में लगभग 20000 ऑस्ट्रेलिया वासियों ने उस याचना पर हस्ताक्षर किया हैं जो बैंकों को भूमि हतियाने पर जीरो टॉलरेंस अपनाने के लिये अनुरोध करतीहै. साथ ही 17000 लोगों ने तो सीधे बैंक को ही इस बात के बारे में अवगत करवाया है.