हाल ही मैं भारतीये आई.टी. कंपनी Infosys के सहसंस्थापक ऍन. आर. नारायणा मूर्ति ने यह कह कर सबको चौका दिया की भारतीये आई.टी. कंपनियां विदेशों में माइग्रेशन एजेंट का काम कर रहीं हैं!
उन्होंने कहा भारतीये आई.टी. कंपनियां वीसा तथा ग्रीन कार्ड की गारंटी देती हैं ठीक उसी प्रकार से जैसे एक माइग्रेशन एजेंट!

Infosys Chairman N. R. Narayan Murthy Source: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में स्किल्ड वीसा ४५७ पाने वालों में २३.३% भारतीये हैं और लगभग ४०,००० भारतियों ने २०१२-१३ में यहाँ की परमानेंटरेजीडेंसी लेने के लिये भी आवेदन किया था.
क्या यह बात ऑस्ट्रेलिया में आ रही आई.टी. कंपनियों पर भी लागु होती है?
नारायणा मूर्ति के इस कथन को ध्यान में रखते हुए, हमारे सहयोगी अमित सारवाल ने ऑस्ट्रेलिया में आकर बस रहे आई.टी. कर्मियों पर बात की क्वींसलैंड स्तिथ रजिस्टर्ड माइग्रेशन एजेंट सीमा चौहान से!

Seema Chouhan Source: Seema Chouhan