Kishore Kumar and Dev Anand in the 50's

Source: Daily Mirror-Mirrorpix via Getty Images (2)
आइए, आज आपको लेकर चलते हैं एक ऐसे सफर पर जिसमें यादें हैं हिंदी फिल्मों के उस युग की जो था तो ब्लैक ऐंड वाइट लेकिन मशहूर है सुनहरी युग के रूप में. इस सफर पर हमारे हमसफर होंगे राजा वेंकटेश्वर. राजा हमें सुनहरी युग की उन गलियों की सैर करवाएंगे जो सन 50 के दशक से गुजरती हैं. खासकर वे गाने जिन्हें किशोर कुमार ने गाया और जो देवानंद पर फिल्माए गए. राजा हमें एसडी बर्मन की उस पैनी निगाह की भी बातें बताएंगे, जिसने किशोर कुमार जैसा एक जीनियस गायक पहचाना और हिंदी सिनेमा को बख्शा.
Share


