एसबीएस हिन्दी के सभी कार्यक्रम आप सुन सकते हैं शाम 5 बजे डिजिटल रेडियो, टीवी चैनल 305, एसबीएस ऑन डिमांड, या एसबीएस ऑडियो ऐप पर, या एसबीएस साउथ एशियन के यूट्यूब चैनल पर, या आप हमारी वेबसाइट से स्ट्रीम द्वारा हमें सुन सकतें है। आपको हमारे पॉडकास्ट एसबीएस हिन्दी पॉडकास्ट कलेक्शन पर भी मिल सकते हैं।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग छोड़ कर भुवनेश्वर की अंकिता बनी बेबी फोटोग्राफर

Credit: Supplied by Ankita
जीवन में कुछ खास करने के लिए जूनून होना बहुत ज़रूरी है। उड़ीसा स्थित भुवनेश्वर की रहने वाली अंकिता ने इस पंक्ति को सच कर दिखाया जब उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियर का काम छोड़ अपने शौक़ फोटोग्राफी को अपने पेशे में बदल दिया। अमेरिका के न्यूयोर्क इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी से डिप्लोमा और कई नामचीन फ़ोटोग्राफ़रों के साथ काम करने के बाद आज अंकिता एक व्यवसायी बेबी फोटोग्राफर हैं और अबतक 500 से अधिक बेबी फोटोशूट कर चुकीं है। बहुत सी चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए अंकिता बताती हैं कि एक अच्छा बेबी फोटोग्राफर बनने के लिए अनुभव होना ज़रूरी है।
Share