कुछ अलग करने की चाह, लोगों को कहाँ-कहाँ नहीं ले जाती और क्या-क्या नहीं करवाती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया हमारे ऑस्ट्रेलियन बिहारी लाल ने, जिनकी इस यात्रा को अब पर्दे पर लेकर आ रहें है सिडनी स्तिथ जाने-माने फोटोग्राफर और प्रोडूसर-डायरेक्टर राज सूरी. तो आइये आज बात करें राज से उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'बिहारी लाल ऑस्ट्रेलियाई वंडरर' के बारे में.
कौन है यह ऑस्ट्रेलियन बिहारी लाल?

Raj Suri, Producer-Director - Biharilal Source: Raj Suri
आइये आज बात करें राज सूरी से उनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'बिहारी लाल ऑस्ट्रेलियाई वंडरर' के बारे में.
Share