श्री ली, आस्ट्रेलिया में 5 दिन की यात्रा पर हैं। और बातचीत का केन्द्र है आस्ट्रेलिया के साथ चीन के मज़बूत आर्थिक सम्बन्ध बनाना और समुद्री विवाद पर विचार विमर्श करना।
बातचीत के बाद चीनी प्रीमियर ने कहा कि चीन स्वतन्त्र गतिविधी बनाये रखने में दिलचस्पी रखता है।
दोनों ही नेताओं ने उत्तरी कोरिया के परुमाणु कार्यक्रम को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और सहमति जताई।
दोनों देशों के बीच आस्ट्रेलियन मीट के और अधिक चीन निर्यात के लिये एक डील की घोषणा हुयी।
***



