Safe-Schools-Coalition ऑस्ट्रेलिया भर के 500 से ज्यादा स्कूलों और संगठनों तथा लगभग 15000 अध्यापकों का एक गुट है.
इस गुट की वेबसाइट के अनुसार, यह स्कूलों के अधिकारीयों, अध्यापकों और छात्रों को L-G-B-T-Q, यानीलेस्बियन, गे, बिसेक्सुअल, ट्रांसेक्सुअल, इंटेरसेक्स, औरकोयशनिंग, से सम्बंधित जानकारी की सामग्री उपलबध करवाता है. इसकाऐसाकरनेकामकसदवहां, विशेषकरलिंगभेदमेंविविध, पढ़रहेछात्रोंऔरकामकररहेकर्मचारियों केलियेमहफूज़वातावरणबनानाहै.
2013 मेंपहलीबारलेबरसरकारद्वाराशुरूकीगयीइसपरियोजनापरप्रधानमंत्री Malcolm Turnbull नेशिक्षामंत्रीसेइसपरएकरिपोर्टप्रस्तुतकरनेकेलियेकहाहै.
शिक्षा मंत्री Simon Birmingham ने राज्यों और टेरिटरीस के शिक्षा मंत्रियों को लिखे एक पत्र में जानकारी मांगी है की क्या इस वैकल्पिक कोर्स को बच्चों को पढ़ाये जाने से पहले उनके माता पिता को इस बात के बारे में अवगत करवाया गया है या नहीं?
विपक्ष के नेता Bill Shorten ने प्रधानमंत्री के कदम और अपनी पार्टी के रूढ़िवादी सांसदों का विरोध करने की विफलता को शर्मनाक बताते हुए कहा है की इस परियोजना के हटने से कई बच्चें के हिट की रक्षा नहीं हो पायेगी.
श्वेता, जिनके बेटे ने इसी वर्ष से स्कूल शुरू किया है, स्कूली शिक्षा में संतुलन को बेहद जरूरी मानती हैं. उनके अनुसार अगर कोई भी जानकारी किसी भी प्रकार के विभेद को कम करने में मदद करती है तो उसको पढ़ाने में कोई झिजक नहीं होनी चहीयहै.
मेलबोर्न स्तिथ भारतीय मूल के कॉन्सिल्लोर और विंढम के एक्टिंग मेयर गौतम गुप्ता मानते हैं की हर परियोजना का समालोचन करना सरकारी प्रक्रिया का एक जरूरी हिस्स्सा है!
इस परियोजना को जारी रखने की अनुदान राशि 2017 के मध्य में खत्म हो जाएगी.