बॉलीवुड या भारतीय फिल्मों में आइटम नंबर या आइटम सांग ज्यादातर फिल्म के साथ तो दिखाया जाता है पर यह किसी भी तरह से कथा वास्तु पर प्रभाव नहीं डालता है.
इस आइटम नंबर का मुख्या उदेश्य मनोरंजन करना, महिला या पुरुष कलाकारों का योवन दिखाना और फिल्म की टिकटें बिकवाने में सहयता करना होता है.
बॉलीवुड के इन पसंदीदा आइटम नंबर्स का भूत, वर्तमान और भविषय जानने के लिये अमित सारवाल ने एक ख़ास बातचीत की मेलबोर्न स्तिथ बॉलीवुड फिल्मों के विशेषज्ञ और RMIT विश्विद्यालयय में सीनियर लेक्चरर के रूप में कार्यरत डॉ विक्रांत किशोर से!