डॉ मुकुल मित्तल: माचिस की डिब्बियों में छिपा हुआ है देश का इतिहास

स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. मुकुल मित्तल एक मैच बॉक्स कलेक्टर हैं और अगर वे सड़क पर चल रहे हैं, तो वे माचिस की डिब्बी ढूंढ़ते हैं
दिल्ली के रहने वाले 32 वर्षीय डॉ. मुकुल मित्तल पेशे से एक स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट हैं। वे स्पोर्ट्स इंजरी का ट्रीटमेंट करते हैं, लेकिन उनका दिल हमेशा माचिस की डिब्बी को इकठ्ठा करने में रहता है। वे एक मैच बॉक्स कलेक्टर हैं। धार्मिक चित्र, फ़िल्मी दुनिया की फोटो, स्वतंत्रता संग्राम और उसके वीर सेनानी और यहाँ तक देश में हो रहे बदलाव जैसे नैनो कार का आना, परंपरा जैसे पुष्कर मेले का चित्र, ऐतिहासिक किले का चित्र और भी तमाम माचिस की डिब्बियां उनके पास हैं
Share